श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में हार्दिक पांड्या टीम की अगुवाई करते नजर आ सकते हैं. रोहित का इंजरी के चलते इस सीरीज में भी खेलना मुश्किल नजर आ रहा है.
Hardik Pandya को मिल सकती है वनडे और T20I की कप्तानी, फिटनेस बनेगी रोहित शर्मा के लिए मुसीबत!
'पीटीआई' के साथ बातचीत करते हुए बीसीसीआई के सूत्र ने बताया है कि रोहित को अभी अपने अंगूठे की चोट से उबरने में और समय लगेगा और इस वजह से वह इस सीरीज को मिस कर सकते हैं. टी-20 सीरीज का आगाज 3 जनवरी से होना है, दूसरा मैच 5 और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल 7 जनवरी को खेला जाना है.