बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट मैचों में हार झेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम बैकफुट पर है.कंगारू बल्लेबाजों की भारतीय स्पिनर्स के आगे एक नहीं चल सकी है, तो टीम के गेंदबाज भी अबतक इस सीरीज में बेअसर रहे हैं. इस बीच, भारत के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह ने कंगारू टीम से हुई पहले दो टेस्ट मैचों में सबसे बड़ी गलती का जिक्र किया है.
भज्जी के अनुसार, एश्टन एगर को रिलीज करना और उनको पहले दो टेस्ट मैचों में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करना कंगारू टीम की सबसे बड़ी भूल रही. हरभजन ने कहा कि बाएं हाथ के स्पिनर एगर काफी टैलेंटड गेंदबाज हैं और उनको पहले मैच से खिलाया जाना चाहिए.
पूर्व गेंदबाज के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया ने दो ऑफ स्पिनर्स को प्लेइंग इलेवन में रखा, जो टीम की बड़ी गलती रही.हरभजन ने कहा कि एश्टन एगर एक बेहतर विकल्प होते.