बल्ले से लगातार धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे शुभमन गिल के नाम की इन दिनों जमकर चर्चा हो रही है. गिल को लेकर कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी तरह-तरह की भविष्यवाणी कर चुके हैं. इस कड़ी में अब भारत के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह का भी बयान सामने आया है. भज्जी का कहना है कि गिल भविष्य में भारत के कप्तान बन सकते हैं.
कंगारू टीम को लगा बड़ा झटका, तीसरे टेस्ट से पैट कमिंंस बाहर; इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान
दरअसल, 'स्टार स्पोर्ट्स' के एक शो में जब इरफान पठान, हरभजन और सहवाग से जब पूछा गया कि आने वाले पांच सालों में कौन सा बल्लेबाज क्रिकेट की नई ऊंचाइयों को छूएगा तो इसके जवाब में इरफान और भज्जी ने गिल का नाम लिया.
पठान ने कहा कि शुभमन एक सुपरस्टार हैं. वहीं, हरभजन ने कहा कि मुझे लगता है कि गिल सिर्फ आईपीएल में नहीं, बल्कि आगे जाकर भारत की भी कप्तानी करेंगे.