Harbhajan Singh Retirement: टर्बनेटर के नाम से मशहूर भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया की कई अहम जीत के हीरो रहे हरभजन ने 2016 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. अपने 23 साल के इंटरनेशनल करियर पर विराम लगाते हुए 41 साल के हरभजन ने ट्वीट कर लिखा- "सभी अच्छी चीजें खत्म हो ही जाती हैं और आज मैं उस खेल को अलविदा कहता हूं, जिसने मुझको सबकुछ दिया. मैं उन सभी को शुक्रिया कहता हूं, जिन्होंने 23 साल के मेरे करियर को शानदार बनाया. आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया."
हरभजन ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2016 में UAE के खिलाफ एशिया कप में खेला था. उन्होंने आखिरी वनडे इंटरनेशनल अक्टूबर 2015 में और आखिरी टेस्ट मैच अगस्त 2015 में खेला था.
1998 में डेब्यू करने वाले हरभजन ने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए
- इंटरनेशनल मैचों में कुल 711 विकेट चटकाए हैं
- भज्जी ने भारत के लिए 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं
- टेस्ट में उनके नाम 417 विकेट्स, वनडे में 269 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 25 विकेट हैं
फिलहाल, भज्जी ने भविष्य को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. माना जा रहा है कि वो IPL में बतौर कोच या फिर मेंटॉर क्रिकेट से जुड़े रह सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: पुजारा ने बताया, क्यों इस बार साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज पर हो सकता है टीम इंडिया का कब्जा