भारत के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज में औंधे मुंह गिरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की जमकर आलोचना की है. भज्जी का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया की यह टीम डुप्लीकेट है और इस सीरीज को रोहित एंड कंपनी ने 4-0 से अपने नाम करने में सफल होगी.
दो करारी हार से टूट चुका है कंगारू खेमा, आधी टीम लौटी घर, भारत की जेब में है बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी!
'स्पोर्ट्स तक' के साथ बातचीत करते हुए हरभजन ने कहा कि कंगारू टीम का माइंडसेट ऐसा है कि वह सिर्फ निगेटिव चीजों पर ही फोकस कर रहे हैं. उन्होंने इतनी कंफ्यूजन पैदा कर ली है कि वह पहली बॉल फेंके जाने से पहले ही मैच हार जाते हैं. भज्जी के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई टीम को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह इस दौरे के लिए तैयार होकर नहीं आई है.
हरभजन ने कहा कि उनको इस बात में कोई संदेह नहीं है कि भारत इस सीरीज को 4-0 से अपने नाम करेगा. भज्जी के मुताबिक, अगर यह सीरीज 10 मैचों की भी होती, तो भारत ऑस्ट्रेलिया को 10-0 से पटखनी देता, क्योंकि कंगारू टीम में वो आग नहीं दिख रही है.