गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज यश दयाल इस्लामोफोबिक इंस्टाग्राम पोस्ट के चलते विवादों में फंस गए हैं. यश दयाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक स्टोरी डाली थी, जिसे आलोचना झेलने के बाद उन्होंने तुरंत ही डिलीट कर दिया.
यश ने उस पोस्ट को डिलीट करने के साथ माफ़ी मांगी और स्पष्ट किया कि ये उनसे गलती से पोस्ट हो गया था. यश दयाल ने माफी मांगते हुए लिखा, 'कृपया नफरत न फैलाएं. मेरे मन में हर समुदाय और समाज के लिए सम्मान है.'
बता दें कि यश दयाल को आईपीएल 2023 में केकेआर के रिंकू सिंह द्वारा लगातार 5 छक्के खाने के लिए याद किया जाता है.