IND vs PAK: भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने विराट कोहली की तारीफों के पुल बांधे हैं. गंभीर का कहना है कि सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को विकेटों के बीच में कैसे दौड़ लगाई जाती है यह विराट से सीखना चाहिए.
गंभीर ने कहा कि आप हमेशा ही बड़े शॉट्स नहीं लगा पाएंगे, लेकिन बाकी बल्लेबाजों और कोहली में यही अंतर है कि विराट जिस तरह से भागते हैं उसके चलते वो कभी भी दबाव में नहीं आते हैं. पूर्व बल्लेबाज के अनुसार कोहली जिस तरह से एक रन को दो में तब्दील करते हैं वो लाजवाब है.
उन्होंने कहा कि शायद सूर्यकुमार, पंत और दीपक हुड्डा ऐसा ना कर पाएं और उनको यह कला विराट से सीखनी चाहिए. आप बड़े मैचों में इसकी मदद से बिना रिस्क लिए ओवर से 10 से 11 रन बटोर सकते हैं.
गंभीर ने हालांकि सुझाव देते हुए कहा कि भारत को नंबर तीन और चार की बैटिंग पोजीशन पर फ्लेक्सबल रहना चाहिए. गंभीर के अनुसार अगर टीम इंडिया को जोरदार शुरुआत मिलती है तो ऐसे में नंबर तीन पर कोहली की जगह सूर्य को भेजना एक बढ़िया विकल्प हो सकता है.