टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर को उनके बेबाक बयानों के लिए जाना जाता है. भाजपा सांसद ने इस बार बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पर निशाना साधा है. उन्होंने गांगुली पर सवाल उठाते हुए कहा कि सौरव ही फैंटेसी लीग का प्रचार कर रहे हैं तो बाकी खिलाड़ियों को ऐसा करने से रोक नहीं सकते. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए गंभीर ने कहा कि इस मामले में गांगुली को खुद पर अंकुश लगाना चाहिए.
गौतम गंभीर ने आगे बात करते हुए कहा कि आईपीएल के अधिकतर एंडोर्समेंट और स्पॉन्सरशिप ड्रीम इलेवन जैसे फैंटेसी लीग से आते हैं. लेकिन इस प्रकार के विज्ञापन को बीसीसीआई को बैन कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह एक सामूहिक फैसला होना चाहिए कि हमें इसकी परमिशन मिलनी चाहिए कि नहीं.
2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य गंभीर ने कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर ऑनलाइन सट्टेबाजी को बढ़ावा देने वाले ब्लॉग या वेबसाइटों का समर्थन करने के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा, 'मैं व्यक्तिगत रूप से इन सब में विश्वास नहीं करता. मैं हमेशा शराब, तंबाकू और ऑनलाइन सट्टेबाजी का समर्थन करने वाले लोगों के खिलाफ रहा हूं.' उन्होंने कहा कि युवाओं को इसका खास तौर पर ध्यान रखना चाहिए.