Asia Cup 2023: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने उस शख्स का नाम बताया है जिसकी वजह से आज रोहित इस मुकाम पर हैं. गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बातचीत के दौरान कहा, 'रोहित शर्मा आज एमएस धोनी की वजह से रोहित शर्मा हैं. एमएस ने रोहित को उनके शुरुआती स्ट्रगल के दौरान लगातार सपोर्ट किया था.'
बता दें कि वाइट बॉल क्रिकेट खासतौर से वनडे क्रिकेट में रोहित गजब की बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं. रोहित के नाम वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक भी दर्ज हैं.