भारत के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर के अनुसार बतौर टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा की राह मुश्किल नहीं होगी, क्योंकि विराट कोहली ने भारतीय गेंदबाजी को इस फॉर्मेट में काफी मजबूत कर दिया है.
'स्टार स्पोर्ट्स' के साथ बातचीत करते हुए गंभीर ने कहा कि बल्लेबाज आपके लिए मैच सेट करते हैं, जबकि गेंदबाज आपको मैच जिताते हैं. पूर्व बल्लेबाज के मुताबिक कोहली ने कप्तान रहते हुए टीम इंडिया की बॉलिंग स्ट्रेंथ को बढ़ाया है, जिसका फायदा रोहित शर्मा को मिलेगा.
गंभीर ने कहा कि पुजारा-रहाणे के टीम में ना होने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि उनको रिप्लेस करने के लिए हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर जैसे दमदार बल्लेबाज मौजूद हैं. श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में रोहित शर्मा बतौर टेस्ट कप्तान पहली बार मैदान पर उतरे हैं.