एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने 34 गेंदों में 35 रन जड़े. कोहली फॉर्म में दिखाई दिए और उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 3 चौके और एक सिक्स लगाया. हालांकि, विराट सेट होने के बाद गेंद को चिप करने के प्रयास में बाउंड्री लाइन पर आसान सा कैच दे बैठे. इस बीच, कोहली के शॉट सिलेक्शन पर गौतम गंभीर ने सवाल उठाए हैं.
कप्तान Rohit Sharma के सिर फिर सजा नंबर 1 का ताज, न्यूजीलैंड के बल्लेबाज Martin Guptill से छीना तमगा
गंभीर ने 'स्टार स्पोर्ट्स' के साथ बातचीत करते हुए कहा कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट में इतने रन बनाने के बाद विराट जब अपने इस शॉट को देखेंगे तो जाहिर तौर पर खुद से कहेंगे कि ऐसे शॉट की कोई जरूरत नहीं थी. आप 34 बॉल खेलकर 35 रन बना चुके थे, आपका कप्तान अभी-अभी आउट हुआ, अगर आप अपनी इनिंग को थोड़ा से बुनने की कोशिश करते तो शायद चीजें कुछ आसान हो जातीं.
गंभीर के अनुसार अच्छा हुआ कि यह शॉट किसी युवा खिलाड़ी ने नहीं खेला. अगर इस तरह का शॉट किसी यंग प्लेयर ने खेला होता तो उसकी काफी आलोचना होती. पूर्व भारतीय बल्लेबाज के मुताबिक कोहली खुद भी इस शॉट से काफी निराश होंगे. हालांकि, कोहली के आउट के बाद आखिरी ओवरों में हार्दिक पांड्या की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देने में सफल रही.