वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले भारत के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन 23 साल के शुभमन गिल के समर्थन में उतर आए हैं. 'क्रिकबज' के साथ एक इंटरव्यू में कर्स्टन ने कहा कि शुभमन का विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों के बीच तुलना करना उनके करियर के शुरुआती स्टेज में अनुचित होगा.
WTC FINAL 2023: विराट-रोहित समेत भारतीय खिलाड़ियों ने नई जर्सी में दिए पोज, देखें तस्वीरें
बता दें कि कर्स्टन ने तीनों ही खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम किया है. कर्स्टन ने सचिन और विराट को उस समय कोचिंग दी, जब वह टीम इंडिया के कोच थे, वहीं गिल के साथ वह आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स के माध्यम से जुड़े.
गिल की प्रतिभा की तारीफ करते हुए कर्स्टन ने कहा, 'वह एक युवा खिलाड़ी है जिसके पास अविश्वसनीय कौशल और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक बनने का दृढ़ संकल्प है.' उन्होंने आगे कहा कि गिल उन दुर्लभ खिलाड़ियों में से एक हैं जो खेल के तीनों फॉर्मेट में अच्छा खेलने की क्षमता रखते हैं.'
बता दें कि गिल ने इस साल आईपीएल में जोरदार खेल दिखाते हुए तीन जोरदार शतक जडे़. गिल फिलहाल टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड में हैं, जहां टीम इंडिया 7 जून से शुरू होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए तैयार है.