गुजरात टाइटंस(GT) के IPL 2022 का खिताब जीतने के बाद सभी गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या की तारीफ कर रहे हैं. अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है. पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज किरण मोरे ने हार्दिक की तारीफ करते हुए कहा कि हार्दिक अब 4-डाइमेंशनल खिलाड़ी हो गए हैं और भारत को इस बात पर गर्व होना चाहिए कि उनके पास इतना टैलेंटेड खिलाड़ी है.
संजय मांजरेकर को दिखी हार्दिक की कप्तानी में धोनी की झलक, कहा- माही की तरफ नजर आए फाइनल में रिलेक्स
मोरे ने बताया कि 28 वर्षीय हार्दिक की कप्तानी काफी शानदार थी और एक नई टीम जो अपना पहला आईपीएल खेल रही है, के साथ ऐसा करना काफी बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा, "हार्दिक हर समय परफॉर्म करना चाहता था. पहले वह 3-डाइमेंशनल खिलाड़ी थे क्योंकि वह पहले गेंदबाज, बल्लेबाज और फील्डर थे लेकिन अब वह कप्तान भी है."
उन्होंने आगे बताया कि उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या जब मोरे की एकेडमी में थे तब हार्दिक भी उनके साथ आते थे. वह नेट्स के पीछे दौड़कर गेंद को पकड़ते रहते थे. मोरे के मुताबिक जब उन्होंने हार्दिक की आँखों में वो भूख देखी तो उन्होंने क्रुणाल से हार्दिक को एकेडमी में लाने को कहा.
बता दें कि हार्दिक ने IPL के 15वें सीजन के 15 मैचों में 487 रन बनाकर 8 विकेट अपने नाम किए हैं.