खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली को तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए जिम्बाब्वे भेजा जा सकता है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया है कि सिलेक्टर्स चाहते हैं कि कोहली इस दौरे पर जाएं और अपनी खोई हुई फॉर्म को हासिल करें. सूत्र ने कहा कि सिलेक्टर्स की मीटिंग होने में अभी समय है, लेकिन प्लान यह है कि जिम्बाब्वे सीरीज को विराट अपना बैटिंग टच हासिल करने के लिए यूज करें वो भी उस फॉर्मेट में जिसमें वह काफी अच्छे हैं.
'Virat Kohli के लिए मुश्किल होगा कमबैक अगर.. पूर्व भारतीय कप्तान को लेकर रिकी पोंटिंग का बड़ा बयान
खबरों के अनुसार इस दौरे पर कोहली को छोड़कर भारत के सीनियर्स प्लेयर्स को आराम दिया जा सकता है. इसके साथ ही वेस्टइंडीज में कप्तानी संभाल रहे धवन को टीम की कमान भी सौंपी जा सकती है. विराट को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है. बता दें कि विराट का खराब दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है और इंग्लैंड के खिलाफ भी पूर्व भारतीय कप्तान का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा था. टीम इंडिया को जिम्बाब्वे से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसका आगाज 18 अगस्त से होना है.