न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज स्पिनर डेनियल विटोरी ने टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन की जमकर तारीफ की है. उनके मुताबिक, अश्विन की परिस्थितियों से तेजी से सामंजस्य बैठाने की काबिलियत और ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों की अपार जानकारी उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान मदद करेगी.
विटोरी ने कहा कि रविंद्र जडेजा चोटिल हैं तो अश्विन को टी-20 वर्ल्ड कप में स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर रखा जा सकता है. उन्होंने कहा, 'वह उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो बहुत जल्दी परिस्थितियों के अनुरूप ढल जाते हैं. वह समझते हैं कि उन्हें सभी परिस्थितियों में क्या करने की जरूरत है. मुझे लगता है कि अगर उन्हें चुना जाता है तो वह जानते हैं कि प्रदर्शन किस तरह करना है. वह कई बार ऑस्ट्रेलियाई दौरों पर जा चुके हैं.'
क्या टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होंगे रिजवान-फखर? खिलाड़ियों की चोट ने बढ़ाई बाबर आजम की मुश्किलें
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने कहा, 'हम सभी जानते हैं कि अश्विन टेस्ट में शानदार रहे हैं. सबसे अच्छी बात है कि वह आइपीएल में शानदार प्रदर्शन करके आ रहे हैं और उन्हें भारत के लिए टी-20 टीम में शामिल किया गया है.' विटोरी ने कहा कि रविंद्र जडेजा चोटिल हैं तो अश्विन को टी-20 वर्ल्ड कप में स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर रखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि भारत के पास स्पिन गेंदबाजों की कमी नहीं है. अच्छी बात यह है कि ज्यादातर स्पिनर ऑलराउंडर भी हैं. इससे टीम को अच्छा संतुलन मिलता है.