आरसीबी के पूर्व स्टार एबी डी विलियर्स ने विराट कोहली से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है. क्रिस गेल के साथ बातचीच के दौरान डी विलियर्स ने बताया कि आरसीबी में शामिल होने के बाद जब वो शुरुआती दिनों में विराट से पहली बार मिले थे तब उन्हें कैसा महसूस हुआ था.
डी विलियर्स ने कहा, 'मैं ईमानदारी से उत्तर देने वाला हूं. जब मैं उनसे पहली बार मिला था तो मुझे लगा कि वो काफी ज्यादा घमंडी है। अलग हेयरस्टाइल थी उनकी एकदम भड़कीली . लेकिन, जैसे ही मैंने उसे बेहतर तरीके से जाना और उसे खेलते हुए देखा, मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान बढ़ गया.'
IPL 2023: Chepauk Stadium में दिखी Dhoni और Jadeja के लिए फैंस की दीवानगी, देखें वीडियो
मैं उसे एक इंसान के रूप में बेहतर तरीके से जान पाया। मुझे लगता है कि जब मैं उनसे पहली बार मिला था तो उनके चारों ओर एक अवरोध था लेकिन धीरे-धीरे वो हटता गया और मुझे उस व्यक्ति के बारे में पता चला। मैं उसे पसंद नहीं करता था ऐसा नहीं है लेकिन आप जानते हैं कि मैं क्या कह रहा हूं। वह अब टॉप क्लास इंसान है लेकिन, पहला इम्प्रेशन उफ्फ...उसे थोड़ा सा धरती पर वापस आना होगा.'