आरसीबी के साथ पोडकास्ट में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने फैन के साथ एक मजेदार बातचीत का खुलासा किया है. कोहली ने बताया कि जब वो फ्लाइट में टीम इंडिया के स्कवॉड के साथ दिल्ली के लिए उड़ान भर रहे थे तब ये वाक्या उनके साथ हुआ था.
विराट ने कहा, 'यह घटना 2014 के आसपास की है जब मैं ज्यादा रन नहीं बना रहा था. हम कोच्चि से दिल्ली के लिए उड़ान भर रहे थे और टीम के खिलाड़ियों को सामने की लाइन में सीटें दी गई थीं. एक आदमी आया जो एमएस धोनी का बहुत बड़ा फैन था वो चेन्नई से था. जैसे ही मैं अपनी सीट से उठा, उस आदमी ने मुझे देखा और कहा 'कोहली, क्या चल रहा है? मैं आपसे अगले मैच में शतक की उम्मीद करता हूं.'
IPL 2023: बॉलीवुड के बादशाह ने क्रिकेट के किंग को सिखाया डांस, देखें Kohli और Shahrukh का ये वीडियो
विराट ने आगे कहा, 'मैं यंग था उसकी बातों ने मेरे अंदर के स्विच को दबा दिया. मैंने उससे पूछा कि वो किस कंपनी में काम करते हैं और किस पोजिशन पर हैं. मैंने उससे कहा कि उसे अगले तीन महीनों में कंपनी का CEO बनना है. फिर उसने कहा कि ये कैसे संभव है, तो मैंने उसे समझाने की कोशिश की कि मैं भी बहुत कोशिश कर रहा हूं लेकिन क्रिकेट कोई वीडियो गेम नहीं है.'