पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज सईद अनवर ने WTC फाइनल में विराट कोहली को लेकर बड़ा दावा किया है. कोहली के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए सईद अनवर ने भरोसा जताया कि कोहली WTC फाइनल की दोनों पारियों में शतक जड़ेंगे.
Bumrah के फैंस को मिला खुश होने का मौका, तेज गेंदबाज ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दिया फिटनेस अपडेट
उन्होंने लिखा कि इस बड़े मैच में कोहली से दोनों इनिंग्स में बड़े शतक का इंतजार नहीं कर सकता...विराट, आपको ढेरों शुभकामनाएं. बता दें कि विराट ने हाल ही में ट्विटर पर अपनी प्रैक्टिस करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की थी. मालूम हो कि WTC फाइनल 7 जून से टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल में खेला जाएगा.