विराट कोहली के भविष्य को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का बड़ा बयान सामने आया है. ट्विटर पर सवाल-जवाब सेशन में एक फैन द्वारा विराट के फ्यूचर पर पूछे गए सवाल पर पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि भारत के पूर्व कप्तान का भविष्य खुद उनके हाथों में ही है.
इसके बाद एक अन्य फैन ने कोहली को शतक लगाए हो चुके एक हजार से ज्यादा दिन पर उनकी राय मांगी. जिस पर अफरीदी ने लिखा कि बड़े प्येलर्स का मुश्किल वक्त में ही पता चलता है. गौरतलब है कि विराट के बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में लास्ट सेंचुरी साल 2019 में निकली थी और उसके बाद से वह रनों के लिए जूझते नजर आए हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई लिमिटेड ओवर सीरीज में विराट 4 मैचों में सिर्फ 45 रन ही बना सके थे. ऐसे में फैन्स कोहली से एशिया कप 2022 में रनों के इस सूखे पर ब्रेक लगाने की उम्मीद कर रहे हैं. एशिया कप में कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा है और वह छह देशों के टूर्नामेंट में खेली 14 पारियों में 63.88 की बेहतरीन औसत से 766 रन बना चुके है.