एशिया कप की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. तमाम क्रिकेट फैन्स को अब बस इंतजार 28 अगस्त का है, क्योंकि इसी तारीख को भारत और पाकिस्तान की टीम एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरने वाली हैं. इस हाई-वोल्टेज मुकाबले को लेकर पूर्व खिलाड़ियों ने भविष्यवाणी करना शुरू कर दिया है. पाकिस्तान के पूर्व स्पिन गेंदबाज दानिश कनेरिया के अनुसार इस बार जब यह दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी, तो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया का पलड़ा भारी होगा.
IND vs ZIM: जोरदार कमबैक करने के बाद बोले Deepak Chahar, टीम में फिर से जगह फिक्स करना है लक्ष्य
कनेरिया ने कहा कि अभी से कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. मैं जिम्बाब्वे के खिलाफ केएल राहुल की फॉर्म को देखना चाहता हूं, क्योंकि वह इंजरी से लौटकर आ रहे हैं. इसके साथ ही रोहित शर्मा की फिटनेस पर भी सवाल है और वह अभी बैक इंजरी से उबर रहे हैं.
पाकिस्तान की तरफ से नसीम शाह और शाहीन अफरीदी भी फिटनेस इशू से जूझ रहे हैं. कनेरिया ने हालांकि कहा कि टीम इंडिया के पास दमखम है और वह कमबैक कर सकते हैं, क्योंकि वह इस समय काफी टी-20 क्रिकेट खेल रहे हैं.
पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने कहा कि 28 अगस्त को खेले जाने वाले मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी रहेगा और 60 प्रतिशत जीतने के चांस रोहित एंड कंपनी के हैं. वहीं, पाकिस्तान के जीत दर्ज करने की उम्मीद 40 प्रतिशत है. कनेरिया ने बताया कि भारत की गेंदबाजी को देखते हुए उनका पलड़ा भारी रहने वाला है.