पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ को खरी-खरी सुनाई है. अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मैं राहुल द्रविड़ का बहुत बड़ा फैन हूं. हमेशा रहा हूं और आगे भी रहूंगा. वो एक क्लास खिलाड़ी हैं. एक लेजंड भी. लेकिन एक कोच के तौर पर वो बिल्कुल जीरो हैं.'
WTC FINAL 2023: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का दबदबा कायम, टीम के पास 296 रनों की लीड
अली ने आगे कहा, 'आप भारत में टर्निंग पिच तैयार करते हो. अब बस मुझे इसका जवाब दे दो. जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया जाती है तो क्या वहां ऐसी ही विकेट होती है? या वहां पर बाउंसी पिच होती है. पता नहीं जब ऊपर वाला अकल बांट रहा था तब वह कहां थे, शायद किसी पहाड़ों के पीछे छुपे हुए थे.'