भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को बेशक वर्ल्ड रिकॉर्ड दोहरा शतक जड़ने के बावजूद टीम में जगह नहीं मिल रही हो, लेकिन भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि किशन को अपने समय के लिए इंतजार करना होगा, क्योंकि शुभमन गिल ने कुछ भी गलत नहीं किया है.
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें यकीन है कि किशन को भी जल्द मौका मिलेगा और उसका समय आएगा. बता दें कि किशन ने पिछले महीने चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ 131 गेंदों पर 210 रन बनाकर इतिहास रच दिया. वह वनडे इंटरनेशनल में सबसे कम उम्र में और सबसे तेज दोहरा शतक बनाने वाले खिलाड़ी बने थे.