पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने बेबाक बोल बोले हैं. युवराज का मानना है कि टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन वाइट बॉल क्रिकेट खेलने के लायक नहीं हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में युवराज ने कहा, 'अश्विन एक महान गेंदबाज हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि वो वनडे और टी20 में जगह पाने के हकदार हैं. वो गेंद से बहुत अच्छे हैं लेकिन वो बल्ले से या फील्डिंग में थोड़े कमजोर हैं. टेस्ट टीम में जाहिर तौर पर उनको टीम में होना चाहिए, लेकिन व्हाइट बॉल क्रिकेट में मेरा मानना है कि वह जगह डिजर्व नहीं करते हैं.'
IND vs ENG: केएल राहुल का बदल सकता है रोल, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए नहीं होंगे विकेटकीपर
बता दें कि अश्विन ने अपने 14 साल के लंबे वाइट बॉल के क्रिकेटिंग करियर में अबतक 228 विकेट लिए हैं, जबकि वो टेस्ट में 500 विकेट लेने के बेहद करीब पहुंच चुके हैं.