भारत की टी-20 टीम में हुई रविचंद्रन अश्विन की वापसी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. अश्विन की गिनती टेस्ट फॉर्मेट के बेस्ट स्पिन गेंदबाज के तौर पर होती है, लेकिन उनको एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में जगह दी गई है. अश्विन के सिलेक्शन से भारत के पूर्व क्रिकेटर किरण मोरे काफी हैरान हैं. मोरे के मुताबिक अश्विन की जगह पर किसी फास्ट बॉलर या फिर ऐसे स्पिनर को मौका मिलना चाहिए था, जो बेहतर बल्लेबाजी भी कर सके.
Asia cup 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, चोट के चलते Bumrah बाहर, Kohli और Kl Rahul की टीम में वापसी
सिलेक्शन कमिटी के पूर्व चैयरमैन रह चुके मोरे के अनुसार अश्विन के आईपीएल रिकॉर्ड को देखते हुए मोहम्मद शमी या फिर अक्षर पटेल ज्यादा बेहतर विकल्प होते. क्योंकि तेज गेंदबाज नई और पुरानी गेंद के साथ विकेट चटका सकता है, जबकि अक्षर निचले क्रम में आकर बढ़िया बल्लेबाजी कर सकते हैं. अश्विन ने आईपीएल 2022 में खेले 17 मैचों में कुल 12 विकेट अपने नाम किए थे.
बता दें कि अश्विन की चार साल बाद टी-20 टीम में वापसी वर्ल्ड कप में हुई थी, लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू टी-20 सीरीज में उनको मौका नहीं दिया गया है. इसके बाद वेस्टइंडीज दौरे पर अश्विन को फिर से मौका दिया गया, जहां उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए.