टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर सुनील गावस्कर का गुस्सा फूटा है. लिटिल मास्टर गावस्कर ने सीधे और साफ शब्दों में कहा है कि बीसीसीआई को रोहित शर्मा एंड टीम मैनेजमेंट से कड़े सवाल पूछने चाहिए.
द इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा, 'मुझे रोहित से और अधिक की उम्मीद थी. भारत में ये अलग होता है लेकिन जब आप विदेशों में जाकर अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वास्तव में यही परीक्षा होती है. यहीं पर उनका प्रदर्शन थोड़ा निराशाजनक रहा है. यहां तक कि टी20 फॉर्मेट में भी, आईपीएल के तमाम अनुभव और कप्तान के रूप में सैकड़ों मैचों के बावजूद फाइनल में नहीं पहुंच पाना निराशाजनक था.'
Ashes 2023: इंग्लैंड को बैज़बॉल को भूल जाना चाहिए, सुनील गावस्कर ने इंग्लिश टीम को दी बड़ी सलाह
वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की हार के बारे में बोलते हुए गावस्कर ने कहा, 'उनसे सवाल पूछना चाहिए. आपने पहले फील्डिंग क्यों किया? आपको शॉर्ट बॉल के खिलाफ ट्रैविस हेड की कमजोरी के बारे में नहीं पता था? बाउंसर केवल तभी क्यों किया जब उन्होंने 80 रन बना लिए थे. आप जानते हैं जैसे ही हेड बल्लेबाजी के लिए आए कॉमेंट्री बॉक्स में रिकी पोंटिंग कह रहे थे- उसे बाउंसर मारो. हर कोई इसके बारे में जानता था लेकिन हमने ऐसा करने की कोशिश तक नहीं की.'