लाइमलाइट से दूर रहने वाले धोनी की एक झलक पाने के लिए फैंस काफी बेताब रहते हैं. कार और बाइक्स के शौकीन धोनी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें पोंटिएक ट्रांस कार चलाते हुए देखा जा सकता है.
रांची में विंटेज Rolls-Royce कार का लुत्फ उठाते दिखे एमएस धोनी, जमकर वायरल हो रहा वीडियो
ये 1973 का मॉडल है जो धोनी के कार कलेक्शन में शामिल है. बता दें कि धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और वो सिर्फ आईपीएल में ही खेलते हुए दिखते हैं. फिलहाल क्रिकेट से दूर धोनी अपने गृहनगर रांची में समय बिता रहे हैं.