पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर को चेतन शर्मा की जगह नया चीफ सेलेक्टर नियुक्त किया गया है. शिव सुंदर दास, जो अंतरिम मुख्य चयनकर्ता थे अपने पद से हटेंगे और अगरकर बढ़े हुए वेतन के साथ पदभार संभालेंगे. यहां शब्द बढ़े हुए वेतन पर गौर करना चाहिए.
भारत में मुख्य चयनकर्ता की मौजूदा सैलरी 1 करोड़ रुपये है, लेकिन अजीत अगरकर को इस पद के लिए अब 1 करोड़ रुपये नहीं, बल्कि 3 करोड़ रुपये मिलेंगे. दरअसल, अगरकर ने स्पष्ट रूप से बढ़े हुए वेतन की मांग रखी थी क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच के रूप में वो पहले ही मोटी कमाई कर रहे थे.
इसके अलावा बतौर कमेंटेटर भी अजीत अगरकर की अच्छी खासी कमाई हो रही थी. चयनकर्ता बनने के बाद वो और कोई प्रोफेशनल काम भी नहीं कर सकते हैं ऐसे में उन्होंने ज्यादा पैसों की मांग की थी. कम वेतन भी एक कारण हो सकता है कि ज्यादातर बड़े नाम सिलेक्टर के पद के लिए आवेदन नहीं करते.
भारतीय क्रिकेट टीम की सेलेक्शन कमिटी के अध्यक्ष चुने गए अजीत अगरकर, BCCI ने किया ऐलान
ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी बड़े नाम को लाने के लिए बीसीसीआई ने वेतन में बढ़ोतरी की हो. इससे पहले रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ को भी बतौर कोच साइन करने के लिए बीसीसीआई ने इस पद के लिए सैलरी बढ़ाई थी.