भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिला है. इसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित होने वाला है, जिसमें कई दिग्गज कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं. इसको लेकर वेंकटेश ने अपनी भावनाएं व्यक्त की है.
IND vs SA: जसप्रीत बुमराह रच सकते हैं इतिहास, तोड़ सकते हैं जेम्स एंडरसन का रिकॉर्ड
प्रसाद ने अपने पोस्ट में लिखा, 'यह आशा और अभिलाषा थी कि मेरे जीवनकाल में राम मंदिर का अभिषेक हो. क्या पल है, न केवल 22 जनवरी को अभिषेक हो रहा है, बल्कि मेरे जीवनकाल में भारत के सबसे महान पल में शामिल होने का सौभाग्य और आशीर्वाद भी मिलने वाले है. आमंत्रण के लिए धन्यवाद. जय श्री राम.'
बता दें कि इस समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. प्राण-प्रतिष्ठा का प्रोग्राम एक हफ्ते तक चलेगा, जिसमें अलग-अलग दिन अलग-अलग कार्यक्रम होंगे.