मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर और कोच जस्टिन लैंगर आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स के अगले हेडकोच बन सकते हैं. क्रिकबज में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल से जुड़े सूत्रों ने संकेत दिया है कि लैंगर और LSG के बीच कोचिंग को लेकर चर्चा हुई है.
52 वर्ष के जस्टिन लैंगर का ट्रैक रिकॉर्ड काफी शानदार है, जिनके कार्यकाल में ऑस्ट्रेलिया ने टी 20 वर्ल्ड कप में जीत दर्ज की थी इसके अलावा लैंगर ने अपनी कोचिंग में पर्थ स्कॉर्चर्स को कई बिग बैश लीग जितवाए हैं.
हालांकि, LSG की तरफ से अभी इसपर किसी तरह का कोई ऑफिशियल कमेंट नहीं आया है. अगर लैंगर टीम के साथ जुड़ते हैं तो वो एंडी फ्लावर की जगह लेंगे, जिनका फ्रेंचाइजी के साथ दो साल का कॉन्ट्रेक्ट समाप्त हो गया है.
Ashes 2023: स्टुअर्ट ब्रॉड के पिता क्रिस ब्रॉड को ICC से पड़ी डांट, डेविड वॉर्नर का उड़ाया था मजाक
इसके अलावा एलएसजी सपोर्ट स्टाफ में किसी अन्य बदलाव पर कोई चर्चा नहीं की गई है, मोर्ने मोर्कल, जोंटी रोड्स और विजय दहिया के अपनी संबंधित कोचिंग भूमिकाओं में बने रहने की उम्मीद है.