श्रीलंका के खिलाफ भारत की घरेलू श्रृंखला 3 जनवरी से शुरू होने वाली है और इस सीरीज के लिए जल्द ही टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो सकता है.
बीसीसीआई के एक सूत्र की मानें तो चेतन शर्मा की अगुवाई वाली पुरानी चयन समिति ही श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला के लिए टीम का चयन कर सकती है. उनके मुताबिक केएल राहुल इस स्क्वाड का हिस्सा नहीं होंगे तो वहीं सीनियर खिलाड़ियों जैसे विराट कोहली को टी20 प्रारूप से ब्रेक दिया जा सकता है.
उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक ऐसा नहीं लगता है कि रोहित शर्मा की ऊंगली टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से पहले पूरी तरह ठीक होगी इसलिये ऐसी सूरत में हार्दिक टीम की अगुआई करेंगे. जहां तक केएल राहुल का संबंध है तो उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के दिन गिने चुने लगते हैं.’’
IND vs BAN: बांग्लादेश दौरे पर भी जारी रहा KL Rahul का फ्लॉप शो, सोशल मीडिया पर फूटा फैन्स का गुस्सा
बता दें कि राहुल पिछले कुछ समय से क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने पिछले 10 T20 इंटरनेशनल मैचों में 24.7 की औसत से 247 रन बनाए हैं.