बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से पहले दो टेस्ट मैचों में भिड़ने के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. हार्दिक पांड्या के हाथों में एकबार फिर से टी-20 टीम की कमान सौंपी गई है, तो कई बड़े खिलाड़ियों का इन दो सीरीजों के लिए कमबैक हुआ है. आइए जानते हैं सिलेक्टर्स द्वारा चुनी गई टीम की पांच बड़ी बातें..
रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक और घरेलू क्रिकेट में लगातार धमाल मचाने का इनाम पृथ्वी शॉ को मिल गया है.शॉ को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है.
टी-20 टीम से एकबार फिर कोहली और रोहित का नाम गायब है. ऐसा माना जा रहा है कि हार्दिक की अगुवाई में अब सिलेक्टर्स युवा खिलाड़ियों से सजी टी-20 टीम तैयार करना चाहते हैं.
रविंद्र जडेजा को टी-20 टीम में मौका नहीं दिया गया है. हालांकि, टेस्ट टीम में उनकी वापसी हुई, लेकिन उसके लिए भी उनको फिटनेस टेस्ट पास करना होगा. अक्षर पटेल के लगातार उम्दा प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा कहा जा रहा है कि जड्डू का पत्ता टी-20 टीम से कट भी सकता है.
टी-20 फॉर्मेट में अपनी बल्ले की चमक बिखेर रहे सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम का पहली बार बुलावा आ गया है. वहीं,वनडे में दोहरा शतक जमाने वाले ईशान को भी टेस्ट टीम में मौका मिला है.
जसप्रीत बुमराह एकबार फिर अपनी फिटनेस के चलते न्यूजीलैंड सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं. बुमराह ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला सितंबर में खेला था.