Rinku Singh: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच के लास्ट में गगनचुंबी छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह ने एकबार फिर फैंस का दिल जीत लिया है. इस मुकबले में रिंकू ने 14 गेंदों में 22 रनों की नाबाद पारी खेली. रिंकू की इस पारी को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर अभिषेक नायर ने उनकी जमकर तारीफ की.
अभिषेक ने जियो सिनेमा से बातचीत करते हुए कहा, 'रिंकू ने भारतीय टीम के लिए ऐसा तीसरी बार करके दिखाया. भारतीय टीम ने तीसरी बार चाहा कि रिंकू कुछ स्पेशल करके दिखाएं और रिंकू ने हर बार खुद को साबित किया. रिंकू 5-7 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहा है, लेकिन उसके खेलने की शैली और मेच्योरिटी वैसी ही नजर आई, जैसे 5-7 वाले एक्सपीरियंस क्रिकेटरों की होती है.'
अभिषेक को यह कहने में भी कोई हिचकिचाहट नहीं है कि भारत को एमएस धोनी और हार्दिक पांड्या के बाद रिंकू सिंह के रूप में फिनिशर मिल गया है.
अभिषेक ने इसे लेकर आगे कहा, 'रिंकू की पारी ने बताया कि उनमें पारी फिनिश करने की क्षमता है. यह आसान नहीं है. पिछले कुछ समय से यह जिम्मेदारी एमएस धोनी व हार्दिक पांड्या के कंधों पर थी. मगर इनके बाद किसी ने इस जिम्मेदारी को इतनी खूबी से नहीं निभाया. यह सिर्फ रन की बात नहीं, बल्कि उसे हासिल करने के तरीके की भी है. रिंकू अपना क्रिकेट बड़े शांत और धैर्य के साथ खेल रहा है.'
मोहम्मद शमी ने PM मोदी के सपोर्ट के लिए कहा शुक्रिया, देखें VIDEO