फीफा वर्ल्ड कप 2022 में उलटफेर का दौर जारी है. इस कड़ी में फ्रांस को बुधवार को ट्यूनीशिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. ग्रुप-डी में ट्यूनीशिया की टीम ने 1-0 से जीत हासिल की. हालांकि, जीत के बावजूद वह प्री-क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच पाया. ट्यूनीशिया चार प्वॉइंट्स के साथ ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहा. ऑस्ट्रेलिया ने डेनमार्क को हराकर नॉकआउट में जगह बनाई. वहीं, फ्रांस हार के बावजूद ग्रुप में टॉप पर रहकर आगे बढ़ा.
FIFA WC 2022: ईरान की सड़कों पर मना अपनी टीम की हार का जश्न, जानें क्या है वजह?
टीम की यह हार कितनी बड़ी है, इस बात का अंदाजा रैंकिंग से लगाया जा सकता है. जहां फ्रांस फीफा रैंकिंग में चौथे स्थान पर है. वहीं, ट्यूनीशिया 30वें पायदान पर काबिज है. फ्रांस के हारने की वजह कई बदलाव रहे, जहां टीम ने शुरुआती इलेवन में नौ बदलाव किए.
फ्रांस के लिए इंजरी टाइम के आठवें मिनट में एंटोनी ग्रिजमैन ने गोल दाग दिया था लेकिन वह ऑफ साइड हो गए जिससे गोल को नकार दिया गया. छठी बार वर्ल्ड कप में खेल रही ट्यूनीशिया की वर्ल्ड कप में यह सिर्फ तीसरी जीत है और इस दौरान टीम कभी नॉकआउट में जगह नहीं बना पाई.