लगातार 36 जीत का रिकॉर्ड इस शर्मनाक अंदाज में टूटेगा, यह ना तो अर्जेंटीना के फैन्स ने कभी सोचा होगा और ना ही लियोनेल मेसी ने. फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में सऊदी अरब ने ऐसा उलटफेर कर डाला है, जिसको सालों-साल याद रखा जाएगा. खुद मेसी इस हार को शायद कभी भुला नहीं पाएंगे. 2021 में अपनी अगुवाई में अर्जेंटीना को कोपा अमेरिका का खिताब दिलाने वाले मेसी सऊदी अरब के खिलाफ मैदान पर बेबस और लाचार नजर आए. पांच मिनट के खेल में पहले अलशेहरी और फिर सलेम अलडसारी ने दो गोल दाग दिए और मेसी और अर्जेंटीना का डिफेंस बस गेंद को पाने के लिए मैदान पर भागता ही रह गया. मेसी ने मुकाबले की शुरुआत तो जोरदार अंदाज में की और पेनल्टी शूटआउट में दनदाता हुआ गोल दागा. लेकिन, इसी गोल के बाद मानो मेसी और अर्जेंटीना के खेल में नजर लग गई और दो बार की चैंपियन टीम का इतने बड़े टूर्नामेंट में मजाक बनकर रह गया.
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का बड़ा उलटफेर, सऊदी अरब ने मजबूत अर्जेंटीना को 2-1 से हराया
भले ही अर्जेंटीना का यह टूर्नामेंट में पहला ही मैच रहा हो और फीफा वर्ल्ड कप 2022 में टीम का सफर अभी लंबा हो, पर सच तो यह है कि इस हार ने मेसी की अगुवाई वाली टीम को आईना दिखा दिया है. सऊदी अरब ने मानो अर्जेंटीना को हराकर अपना वर्ल्ड कप जीतने का सपना साकार कर लिया है. मैदान पर हताश, निराश नजर आ रहे मेसी के लिए यह वो शर्मिंदगी भरा पल है, जिसको भुलाना कतई आसान नहीं होगा और इसका असर आने वाले मैचों में उनके खेल पर जरूर नजर आएगा.