भारत के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को बारह साल बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिला. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह मिली, जहां उन्होंने तीन विकेट लिए.
उन्होंने अब एक खास पोस्ट शेयर की है और अपने 12 साल के इंतजार को दिखाया है. जयदेव उनादकट ने पोस्ट के साथ लिखा, 'बीते सालों के बीच ऐसी रही यात्रा.'
'मुझे सामान तक लेने नहीं दिया गया', पूर्व PCB अध्यक्ष रमीज राजा ने अपने बोर्ड के खिलाफ खोला मोर्चा
दोबारा टेस्ट खेलने को लेकर उन्होंने कहा, 'यह मेरे कैरियर की सबसे सुनहरी यादों में से एक होगा. टेस्ट विकेट लेने की कल्पना मैं हजार बार कर चुका था.'