भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट से उबरने में नाकाम रहे हैं. इसके चलते वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में नहीं खेल पाएंगे और उनके अगले छह महीने तक वापसी की संभावना भी नहीं है. इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने दी है. बुमराह को शुरू में टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में चुना गया था.
IND vs AUS: अहमदाबाद में देखने को मिल सकती है ग्रीन पिच, कप्तान रोहित शर्मा ने दिए संकेत
बुमराह के छह महीने बाहर होने का मतलब यह भी है कि अगर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाता है तो बुमराह उसमें भी नहीं खेल पाएंगे. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल सात जून से ओवल में शुरू होगा.