टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. वह एक सप्ताह पहले ही टीम से जुड़े और बिना मैच खेले ही फिर से बाहर हो गए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई की यह चाहत है कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज और डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए उपलब्ध रहें.
टी-20 टीम में नहीं होगा रोहित शर्मा और विराट कोहली का सेलेक्शन! सामने आई बड़ी वजह
इसके साथ ही अक्टूबर-नवंबर में भारत में वनडे वर्ल्ड कप भी होना है. बताया जा रहा है कि बुमराह को अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए एक महीना लग सकता है तो ऐसे में वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं, जो कि 9 फरवरी से शुरू हो रही है.