जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में दीपक चाहर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में जोरदार कमबैक किया और 27 रन खर्च करते हुए तीन बड़े विकेट झटके. छह महीने से क्रिकेट से दूर रहने के चलते दीपक को भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए अब कड़ी मेहनत करनी होगी. . हालांकि, भारतीय तेज गेंदबाज ने उम्मीद जताई है कि वह दमदार प्रदर्शन करके टीम में अपनी जगह पक्की करने में सफल रहेंगे.
दीपक ने कहा कि मुझे पता था कि मैं इस वनडे सीरीज में कमबैक करूंगा, तो मैंने अपनी बॉडी को उसी तरह से मैनेज करना शुरू किया. जब मैंने गेंदबाजी करना शुरू किया तो पहले छह ओवर डाले और उसके बाद दो से तीन प्रैक्टिस खेलने के बाद मैंने अपने कोटे के 10 ओवर पूरे डालना शुरू कर दिया. दीपक के अनुसार यह मुश्किल दौर है, क्योंकि वह फिर से टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए जोर लगा रहे हैं.
दीपक के मुताबिक अगर उनको भारतीय टीम में अपनी जगह फिक्स करनी है तो उनको दमदार प्रदर्शन करके दिखाना होगा. फास्ट बॉलर ने आगे कहा कि जाहिर तौर पर उनके ऊपर दबाव था और वह इंजरी से लौटने के बाद हाथ आए पहले मौके को भुनाना चाहते थे. दीपक की शानदार गेंदबाजी के बूते भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को पहले वनडे में 10 विकेट से पीटा.