India tour of West Indies: भारत के वेस्टइंडीज दौरे के लिए बीसीसीआई द्वारा सरफराज खान को नजरअंदाज करना फैंस को रास नहीं आया. सोशल मीडिया पर फैंस ने ना केवल भारत के क्रिकेट बोर्ड की आलोचना की बल्कि रोहित शर्मा को भी बहस में घसीट लिया.
एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा, 'अगर बीसीसीआई वास्तव में फिटनेस को लेकर गंभीर है, तो उन्हें पहले रोहित शर्मा को बर्खास्त कर देना चाहिए और उन्हें जिम में बंद कर देना चाहिए.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्या हमें 100 पुश-अप्स कि या 100 रनों की आवश्यकता है?'
रनों का अंबार लगाने के बावजूद क्यों नहीं चुने जा रहे हैं Sarfaraz Khan? सामने आई बड़ी वजह
इसके अलावा अन्य यूजर्स ने भी रोहित की फिटनेस को लेकर उन पर निशाना साधा और सरफराज को बाहर करने को लेकर बीसीसीआई पर सवाल उठाए. बता दें कि घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के बावजूद सरफराज को अभी तक भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है.