एक तरफ नए एनुअल कांट्रेक्ट में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को मिले प्रमोशन के बाद उनके प्रशंसक काफी खुश हैं, तो दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट फैंस चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ग्रेड ए+ पे-स्केल में बरकरार रखने के फैसले से हैरान हैं. उन्होंने ट्विटर पर इस तर्क के साथ इस फैसले पर सवाल उठाया कि स्टार तेज गेंदबाज ने चल रहे साइकल के दौरान एक भी मैच में नहीं खेला है. बुमराह ने सितंबर 2022 में अपना आखिरी मैच खेला था.
इसके साथ ही कई लोगों ने उमरान को साइन नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई. लोगों ने पूछा कि क्या इसका मतलब यह है कि वह भारत की ODI वर्ल्ड कप प्लान का हिस्सा नहीं हैं.
क्या भुवनेश्वर कुमार के साथ हुआ भेदभाव? साल 2022 में रहे थे नंबर 1 गेंदबाज