दूसरे वनडे में संजू सैमसन को टीम से ड्रॉप करने का फैसला सोशल मीडिया पर फैन्स को बिल्कुल रास नहीं आया है. संजू सैमसन की जगह पर दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. जिसके बाद ट्विटर पर फैन्स ने कप्तान धवन और कोच वीवीएस लक्ष्मण को आड़े हाथों लिया है. इसके साथ ही फैन्स ने बीसीसीआई पर पक्षपात का आरोप भी लगा डाला है.
संजू सैमसन को टी-20 सीरीज में भी मौका नहीं मिला था. इसके बाद उनको पहले वनडे में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था और संजू ने 38 गेंदों में 36 रनों की शानदार पारी खेली थी. संजू को साल 2022 में सिर्फ 6 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में मौका मिला. इस दौरान उन्होंने 158 के स्ट्राइक रेट से 179 रन कूटे. वहीं, केरल के बल्लेबाज ने इस साल खेले 10 वनडे मैचों में 71 की औसत से 284 रन बनाए हैं.