ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है.सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. हालांकि, सरफराज खान को रणजी ट्रॉफी में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद एकबार फिर नजरअंदाज कर दिया गया है.
टी-20 टीम से फिर कोहली-रोहित का नाम गायब, जडेजा-शॉ का कमबैक, टीम इंडिया के सिलेक्शन की 5 बड़ी बातें
सरफराज के ऊपर मिली सूर्यकुमार को तरजीह सोशल मीडिया पर फैन्स को बिल्कुल भी रास नहीं आई है. फैन्स ने इसको रणजी ट्रॉफी की बेइज्जती तक करार दे डाला है.
सरफराज खान का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बैटिंग औसत 80 का है और वह 52 पारियों में 12 शतक और 9 फिफ्टी जमा चुके हैं. सरफराज के बल्ले से तिहरा शतक भी निकल चुका है. रणजी ट्रॉफी 2021-22 में सरफराज ने 122 के बेमिसाल औसत से 982 रन कूटे थे. जिसके लिए उनको प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था.