भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है. सूर्यकुमार यादव और केएस भरत इस मुकाबले से अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं. हालांकि, शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा है.
बता दें कि गिल का प्रदर्शन पिछली कुछ मैचों में बेहद दमदार रहा है. वनडे में दोहरा शतक, टी-20 इंटरनेशनल में सेंचुरी के साथ-साथ गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में भी शतक जमाया था.