न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में भी टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन से संजू सैमसन का नाम गायब रहा. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैन्स का जमकर गुस्सा फूट पड़ा है. गौरतलब है कि संजू को टी-20 विश्व कप के लिए चुनी गई टीम से भी नजरअंदाज किया गया था और तभी फैन्स ने इसको लेकर नाराजगी जाहिर की थी.
साल 2022 में संजू सैमसन को अबतक महज 6 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका मिल सका है. इस दौरान केरल के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 44.75 की औसत और 158 के बेमिसाल स्ट्राइक रेट से 179 रन कूटे हैं. वहीं, 2021 में संजू को टीम इंडिया के लिए सिर्फ 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने का ही मौका मिला था.