अजिंक्य रहाणे के फैंस के लिए अच्छी खबर है. IPL 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेलने के दौरान पैर की मांसपेशियों में लगी चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने गुरुवार को अपनी चोट को लेकर अपडेट दिया. रहाणे के मुताबिक उन्हें चोट से उबरने में कम से कम छह से आठ हफ्ते का समय लगेगा.
33 वर्षीय रहाणे को केकेआर के 13वें लीग मैच के दौरान चोट लगी थी जिसके बाद वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. रहाणे ने पीटीआई से कहा, ‘‘यह (चोट लगना) दुर्भाग्यशाली था. लेकिन मेरा रिहैबिलिटेशन अच्छा चल रहा है. मैं अच्छी तरह उबर रहा हूं. मैं लगभग 10 दिन तक बैंगलोर (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में रहा और रिहैबिलिटेशन तथा चोट से उबरने के लिए मैं दोबारा वहां जा रहा हूं.’’
पिछले कुछ समय से रहाणे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं. श्रीलंका टेस्ट सीरीज से बहार कर दिए जाने के बाद IPL 2022 में भी वो कुछ खास नहीं कर पाए थे. उनकी वापसी की जो थोड़ी बहुत उम्मीदें बची थीं, इस चोट ने उस पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.
बता दें कि रहाणे ने अगस्त 2011 में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ T20 मैच के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था.