शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट का ऐसा नाम है, जिनकी टीम में जगह पक्की नहीं है. लेकिन इस बल्लेबाज को जब भी मौका मिलता है, तो वह उसे भुनाने से चूकते नहीं है. उन्होंने शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ दिया. उन्होंने चेतेश्वर पुजारा संग मिलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. ऐसा होने के बाद भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने उनकी जमकर तारीफ की है.
सिडनी में आया गेंदबाजों का तूफान, मात्र 15 रनों पर सिमट गई Sydney Thunder, बना नया रिकॉर्ड
जाफर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो पर एक चर्चा में कहा, 'यह अच्छा है कि यह शतक आ गया. वह पहले कुछ मौकों पर चूक गया था, लेकिन मुझे खुशी है कि इंतजार खत्म हुआ. वह एक क्लास खिलाड़ी हैं. विराट कोहली के बाद वह भारतीय खेमे से आने वाला शायद अगला बड़ा बल्लेबाज होगा. वह मेरे लिए तीनों फॉर्मेट का खिलाड़ी है.'
हालांकि गिल को अभी तक खिलाड़ियों के चोटिल होने पर ही मौका मिला है. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी वह नियमित कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने पर खेल रहे हैं. इस पर जाफर ने कहा कि गिल मौका मिलने पर मिडिल ऑर्डर में भी खेल सकते हैं, खासकर जब रोहित की वापसी होगी.