आईसीसी टेस्ट रैंकिंग को लेकर बुधवार को क्रिकेट जगत में चारों ओर कंफ्यूजन की स्थिति पैदा हो गई थी.
क्रिकेट की अंतर्राष्ट्रीय निकाय की आधिकारिक वेबसाइट ने दिखाया था कि भारत ने 111 अंकों वाली ऑस्ट्रेलिया को 115 रेटिंग अंकों के साथ पीछे छोड़ दिया और तीनों प्रारूपों में नंबर 1 टीम बन गई है.
उस वक्त एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा था कि या तो उन्होंने कोई बड़ी गड़बड़ी की है या जल्दबाजी में कोई फैसला ले लिया है और दोनों ही सही नहीं है."
लेकिन बाद में ICC ने बताया कि यह एक टेक्नीकल एरर था और इसके सही होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 126 रेटिंग अंकों के साथ वापस शीर्ष पर काबिज हो गई.