भारत की महिला टीम ने इंग्लैंड में इतिहास रच दिया है. कप्तान हरमनप्रीत कौर की नाबाद 143 रनों की धुआंधार शतकीय पारी के दम पर भारत ने दूसरे महिला वनडे इंटरनेशनल में 88 रनों से जीत दर्ज की. टीम ने इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.
भारतीय महिला टीम ने इस तरह से इंग्लैंड की धरती पर 1999 के बाद पहली बार वनडे सीरीज जीती है. उसने 23 साल पहले इंग्लैंड को 2-1 से हराया था. हरमनप्रीत ने अपनी शतकीय पारी में 111 गेंदों का सामना करके 18 चौके और चार छक्के लगाए. यह उनका वनडे क्रिकेट में पांचवा और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा शतक है.
टीम इंडिया की हार के बाद Suryakumar Yadav ने दिया खुश होने का मौका, Babar Azam को लगा झटका
उनके अलावा हरलीन देओल ने 58 और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 40 रन का योगदान दिया, जिससे भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 333 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. गेंदबाजी में रेणुका सिंह ने कमाल दिखाते हुए 57 रन देकर चार विकेट झटके, जिससे भारत ने इंग्लैंड को 44.2 ओवर में 245 रन पर ऑलआउट कर दिया. उसकी तरफ से डैनी वाइट ने सर्वाधिक 65 रन बनाए.