England vs Australia, 4th Test: एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे. क्रॉली के बल्ले से निकली 189 रनों की पारी के दमपर इंग्लैंड टीम ने निश्चित तौर पर सीरीज में वापसी कर ली है.
क्रॉली ने 182 गेंदों पर 21 चौके और 3 छक्के की मदद से 189 रनों की पारी खेली थी. क्रॉली के इस पारी की वजह से इंग्लैंड टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 384 रन बना लिए हैं.
इंग्लैंड टीम की बढ़त 67 रनों की हो गई है. क्रॉली ने पहले मोईन अली के साथ साझेदारी की, जिन्होंने तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए शानदार 54 रन बनाए. वहीं इसके बाद कप्तान जो रूट के साथ मिलकर क्रॉली ने दोहरे शतक की साझेदारी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ढकेल दिया.
IND vs WI : 500वें मैच का पहला दिन kohli के लिए रहा खास, टॉप 5 की लिस्ट में शामिल हुआ नाम
बता दें कि फिलहाल इंग्लैंड टीम एशेज सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है. हालांकि, तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लिश टीम को जीत मिली थी ऐसे में चौथा टेस्ट मैच जीतकर बेन स्टोक्स की टीम सीरीज में 2-2 से बराबरी करना चाहेगी.