Ind w vs ENG W: इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम भारत को दूसरे टी20 मुकाबले में 4 विकेट से हराते हुए 3 मैचों की टी20 सीरीज भी अपने नाम की. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 16.2 ओवर में सिर्फ 80 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई.
भारत की तरफ से जेमिमा रोड्रिग्ज ने सर्वाधिक 30 रन बनाए, जबकि स्मृति मंधाना ने 10 रन बनाए. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोई भी भारतीय खिलाड़ी दहाई अंक का आंकड़ा भी पार नही कर पाई. इस आसान से लक्ष्य को इंग्लैंड की टीम ने 11.2 ओवर में ही हासिल कर लिया.
इस मुकाबले में भारत की बल्लेबाजी काफी खराब रही. टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर से लेकर शेफाली वर्मा तक ने खराब शॉट्स खेलकर काफी निराश किया. इंग्लैंड की गेंदबाजी के सामने भारतीय खिलाड़ी पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आए. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन छोटे लक्ष्य के कारण इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले को जीतने में सफल रही. भारत की तरफ से रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 2-2 विकेट झटके.